उत्तरकाशी : चक्रगांव-उपराड़ी-साडा मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर साडा गांव के ग्रामीण दूसरे दिन भी तहसील परिसर में धरने पर डटे रहे। सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराने मौके पर पहुंचे ठेकेदार को उपराड़ी गांव के ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। कार्य में व्यवधान डाल रहे पूर्व प्रधान सहित चार ग्रामीणों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। साडा के ग्रामीणों ने उपराड़ी खड्ड के पार तक सड़क कटने के बाद ही धरना समाप्त करने का निर्णय लिया है।
पीएमजीएसवाई द्वारा पांच करोड़ लागत से चक्रगांव-उपराड़ी-साडा पांच किमी मोटर मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। तीन किमी उपराड़ी तक सड़क कटिंग हो चुकी है। उपराड़ी के ग्रामीणों ने बार-बार एलाइनमेंट बदले जाने से सड़क में बड़े पैमाने पर जमीन कटने के बाद भी गांव के किसी मकान दुकान तक सड़क नहीं पहुंचने पर इसका विरोध किया, जिसके चलते डेढ़ माह से सड़क का काम रुका हुआ था। ऐसे में सड़क से वंचित साडा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन व पीएमजीएसवाई के अधिकारी को ठेकेदार के साथ उपराड़ी पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान सड़क निर्माण कार्य में व्यवधान डालने पर पुलिस ने उपराड़ी गांव की पूर्व प्रधान ललिता सेमवाल, रामभरोसी देवी, बिंद्रा देवी एवं प्रेमसागर के खिलाफ शांति भंग का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। हालांकि बाद में गिरफ्तार ग्रामीणों को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इधर तहसील परिसर में धरना दे रही साडा गांव की प्रधान अंजना, जिला पंचायत सदस्य पवन पंवार आदि ने कहा कि उपराड़ी खड्ड के आगे सड़क कटने तक धरना आंदोलन जारी रहेगा।
