पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देनी वाली ठंड का आगाज

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बीच दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश ने मौसम का मिजाज बिगाड़ दिया है। पहाड़ों के साथ-साथ उत्तर भारत में भी हाड़ कंपा देनी वाली ठंड की शुरुआत हो गई है। इस बीच मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का आगाज हो गया है।

ठंड के चलते कई राज्यों में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कई इलाकों में घने कोहरे की संभावना है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य महाराष्ट्र, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कुछ इलाकों में आने वाले कुछ घंटों में भारी से हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही उत्तराखंड और पंजाब के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 13 से 15 दिसंबर के दौरान उत्तर प्रदेश में अलग-थलग इलाकों में बहुत घना कोहरा छा सकता है। अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र और 13 से 15 दिसंबर, 2020 के दौरान विदर्भ और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ छिटपुट बौछारें पड़ सकती है। वहीं दिल्ली, राजस्थान और मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों में अगले दो दिन में बारिश के आसार हैं।

राजस्थान में 15 दिसंबर के बाद पारा 4 डिग्री तक गिरेगा। यूपी, बिहार में 15-16 दिसंबर को बारिश के आसार हैं। बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश व सर्दी का असर बने रहने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तराखंड में भी बारिश व ठंड रहेगी।

दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश के बाद 13 दिसंबर से कोहरा छाया रहेगा। 13 दिसंबर को हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा रहेगा, तो वहीं 14 और 15 दिसंबर को घना कोहरा छा सकता है। 14 दिसंबर से ठंडी हवाएं दिल्ली में आने लगेंगी, इससे अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आना शुरू हो जाएगा। 14 से 16 दिसंबर तक दिन में अच्छी खासी ठंड महसूस हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक  जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो सकती है। कश्मीर के गुलमर्ग और पहलगाम में शुक्रवार रात तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *