राज्य सरकार ने निकायों और पंचायतों को जारी की सातवें महीने की किस्त

देहरादून: चतुर्थ राज्य वित्त आयोग, उत्तराखंड की संस्तुतियों पर राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी पंचायतों के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 की सातवीं मासिक किस्त यानी अक्टूबर महीने के लिए धनराशि जारी कर दी है. जारी किए गए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी गैर निर्वाचित निकायों, नगर पंचायतों, नगर पालिका परिषदों, नगर निगमों के लिए धनराशि जारी की गई है.

प्रदेश के सभी नगर निगमों के लिए सातवीं मासिक किस्त जारी

आदेश के अनुसार 22 करोड़ 10 लाख 97 हजार रुपए जारी किए गए हैं. हालांकि, इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रदेश के सभी नगर निगमों के लिए अभी तक 1 अरब 54 करोड़ 76 लाख 79 हजार रुपए जारी किए जा चुके हैं.

समस्त नगर पंचायतों के लिए सातवीं मासिक किस्त जारी
राज्य सरकार ने प्रदेश की सभी नगर पंचायतों को वित्तीय वर्ष 2020-21 की सातवीं मासिक किस्त यानी अक्टूबर महीने की धनराशि जारी कर दी है. जारी किए गए आदेश के अनुसार 5 करोड़ 35 लाख 17 हजार रुपए जारी किए गए हैं. हालांकि, इस वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान सभी नगर पंचायतों को अभी तक 37 करोड़ 46 लाख 19 हज़ार रुपए जारी किए जा चुके हैं.

समस्त नगर पालिका परिषदों के लिए सातवीं मासिक किस्त जारी

सभी नगर पालिका परिषदों के लिए भी वित्तीय वर्ष 2020-21 की सातवीं मासिक किस्त यानी अक्टूबर महीने की धनराशि जारी कर दी गई है. आदेश के अनुसार 22 करोड़ 11 लाख 99 हजार रुपए जारी किए गए हैं. हालांकि, इस वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान अभी तक 1 अरब 54 करोड़ 83 लाख 93 हजार रुपए जारी किए जा चुके हैं.

गैर निर्वाचित निकायों के लिए भी किस्त जारी
तीन गैर निर्वाचित निकायों के लिए वित्तीय वर्ष 2020- 21 की चतुर्थ मासिक किस्त यानी जुलाई महीने के लिए धनराशि जारी कर दी है. तीन गैर निर्वाचित निकायों- बदरीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री के लिए कुल 17 लाख 17 हजार रुपए की धनराशि आवंटित की गई है. हालांकि, इस वित्तीय वर्ष में इन तीनों गैर निर्वाचित निकायों को अभी तक 21 करोड़ 05 लाख 92 हज़ार 400 रुपये की धनराशि जारी की जा चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *