देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र में फ्लैट-अपार्टमेंट प्रोजेक्ट के नाम पर दिल्ली की एक कंपनी से 14 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट करा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मामले में देहरादून के नामी स्कूल संचालक प्रेम कश्यप सहित 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.
इन आरोपितों पर दर्ज हुआ है मुकदमा-
राहुल मेहता, अजय चुग, आकाश कश्यप, प्रेम कश्यप, किरण कश्यप, राशि कश्यप (निवासी गण ऑफ हिल स्टेट विकराल गांव मसूरी डायवर्जन देहरादून), बांके बिहारी शर्मा, रितु शर्मा, प्रतीक शर्मा, अनीश शर्मा (निवासी 78, राधा पैलेस, राजपुर रोड देहरादून), हरीश जुल्का, निमित्त जैन मास (आर्किटेक्ट) और पंकज सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.
पुलिस के मुताबिक दिल्ली स्थित डेलमॉस एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन राव यादव ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि आरोपित लोगों ने राजपुर क्षेत्र के खालागांव में एक हाउसिंग प्रोजेक्ट पर पूंजी निवेश करने के लिए 22 करोड़ 50 लाख का सौदा उनसे तय किया. डील के अनुसार इन्वेस्टमेंट करने वाली रकम के एवज में प्रोजेक्ट हिस्सेदारी में 65 करोड़ रुपये मुनाफा देने का वादा किया गया.
ऐसे में आरोपित लोगों द्वारा धोखाधड़ी करते हुए शिकायतकर्ता से 14 करोड़ रुपये का भुगतान प्रोजेक्ट में कराया गया. लेकिन प्रोजेक्ट आज तक नियम शर्तों के अनुसार प्रारंभ नहीं हो सका. ऐसे में अंततः जांच पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपित लोगों ने जिस प्रोजेक्ट का झांसा देकर 14 करोड़ रुपये वसूले, वह प्रोजेक्ट हिल एरिया में प्रतिबंधित होने के कारण बन ही नहीं सकता. इतना ही नहीं प्रोजेक्ट वाले स्थान पर व्यवसायिक प्रोजेक्ट प्रतिबंधित होने के चलते आज तक एमडीडीए से कोई नक्शा ही पास नहीं हुआ है.
मामले में डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि शिकायत पक्ष द्वारा जो प्रार्थना पत्र दिया गया था, उसमें सीओ डालनवाला द्वारा जांच पड़ताल की गई. प्रथम दृष्टया में जांच में जो तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार आरोपित लोगों के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. ऐसे में आगे की जांच विवेचना और सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.