रुद्रपुर : आइपीएल शुरू होते ही सट्टा कारोबारियों की बल्ले बल्ले हो गई है। दिल्ली से वाट्सएप ग्रुप के जरिए जुड़ा सट्टा कारोबारियों का यह ऑनलाइन नेटवर्क कुमाऊं के अन्य जिलों के साथ ही ऊधमसिंहनगर तक पहुंच गया है। सूत्रों की मानें तो कुमाऊं में रोजाना ही तीन से चार करोड़ तो अकेले जिले में आनलाइन का यह कारोबार एक करोड़ से अधिक का हो रहा है।
आइपीएल का बुखार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। कुमाऊं मंडल भी इससे अछूता नहीं है। जिसका फायदा सटटा कारोबारी उठा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक आइपीएल मैचों की लोकप्रियता के चलते लोकल सटटा कारोबारियों ने दिल्ली के बड़े सटटा कारोबारियों से सांठगांठ कर ली है।
पूरे कुमाऊं मंडल में ऊधमसिंहनगर और नैनीताल के सटटा कारोबारी इस धंधे को आपरेट कर रहे हैं। इसके लिए हर जिले में अलग अलग व्हाटसएप ग्रुप बनाए गए हैं। कोड वर्ड में सटटे से जुड़ी बात शेयर की जा रही है। रोजाना ही ऊधमसिंहनगर में एक करोड़ तो मंडल के अन्य जिलों में मिलाकर चार से पांच करोड़ का दाव लग रहा है। सटटोरिए लेनदेन भी आनलाइन कर रहे हैं।
एसपी क्राइम, ऊधमसिंहनगर प्रमोद कुमार ने बताया कि आइपीएल में लगने वाले सटटे पर पुलिस नजर रखे हुए हैं। इसके लिए सर्विलांस का भी सहारा लिया जा रहा है। कहीं भी सटटा कारोबार की सूचना मिली तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।