(नेटवर्क10 टीवी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लॉकडाउन और कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्रियों व सीनियर अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक में 3 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को लेकर समीक्षा की गई। जानकारी के मुताबिक बैठक में रेल और हवाई यात्रा को लेकर भी चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सीडीएस जनरल बिपिन रावत समेत कई बड़े अफसर शामिल हुए। आज हुई बैठक को अहम माना जा रहा है क्योंकि दूसरे चरण के लॉकडाउन की अवधि 3 मई को खत्म हो रही है, ऐसे में सरकार की आगे की क्या रणनीति होगी इसको लेकर सभी के मन में सवाल है।
केंद्र ने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए 3 मई के बाद देश के सभी जिलों को 3 कैटेगरी में बांट दिया है- रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन। जोन का बंटवारा को केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब के आधार पर किया गया है। देशभर में 130 जिलों को रेड जोन, 284 को ऑरेंज जोन और 319 को ग्रीन जोन में रखा गया है।
वहीं मुम्बई, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु और अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों को रेड जोन में रखा गया है। बता दें कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 35 हजार को पार कर गया है। ऐसे में लॉकडाउन को लेकर केंद्र की ओर से लिया गया हर फैसला महत्वपूर्ण माना जा रहा है।