रुद्रपुर (नेटवर्क 10 संवाददाता ): ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर स्थित कुंडेश्वरी इलाके में प्रशासन को काफी समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज पंकज कुमार को निलंबित कर दिया है. चौकी के एक सिपाही को भी लाइन हाजिर किया गया है. बता दें कि रुद्रपुर के थाना कुंडेश्वरी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस प्रशासन को पिछले कई दिनों से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. अवैध खनन को लेकर स्थानीय लोग कुंडेश्वरी के चौकी इंचार्ज की संलिप्तता की शिकायत कर रहे थे. शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने मामले की गोपनीय जांच के आदेश दिए थे. जांच में चौकी इंचार्ज की संलिप्तता की पुष्टि हुई. एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है.
एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने बताया, कि पिछले कई दिन से कुछ लोगों द्वारा कुंडेश्वरी क्षेत्र के पास अवैध खनन की शिकायत आ रही थी. लोग चौकी इंचार्ज की. मिलीभगत की बात कह रहे थे. चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है. इसके अलावा एक सिपाही को भी लाइन हाजिर किया गया है.
