देहरादून: राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान राज्य मंत्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनकी विधानसभा श्रीनगर में सड़कों की मरम्मत और सुदृढ़ीकरण का कार्य तेजी से पूरा किया जाए. बैठक में अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए राज्य मंत्री रावत ने कहा कि आठ महीने बाद भी समया-बगडियाल बगडियाल गांव मोटर मार्ग का काम शुरू नहीं हो पाया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मोटर मार्ग का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
पीएमजीएसवाई के अंतर्गत फेज एक से तीन तक स्वीकृत सड़कों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण, डामरीकरण व सुधारीकरण में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए. राज्य मंत्री रावत ने अधिकारियों को ग्वीड़गांव-नौगांव-ईड़ा मोटर मार्ग, कालौं गांव मोटर मार्ग, नलई-चैपड़ा-मोलखाखल-टीला-मजरामहादेव-सौंठ-चाकीसैंण-जाख, ऐंठी मोटर मार्ग और धांधणखेत ग्वारी मोटर मार्गों का जीर्णोद्धार और सुधारीकरण का काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
नौठा-धुलेठ मोटर मार्ग के बार-बार अवरूद्ध होने की शिकायत पर राज्य मंत्री रावत ने कहा कि उक्त स्थान पर सड़क को एक मीटर और कटिंग के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के रुके हुए मुआवजे का भुगतान शीघ्र करने को कहा. वहीं भीड़ा-पोखरी मोटर मार्ग के डामरीकरण को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायत पर उन्होंने मुख्य अभियंता पीएमजीएसवाई को जांच के आदेश देते हुए संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये.
वहीं राज्य मंत्री रावत ने पौबों विकासखंड के अंतर्गत कुलाणी मोटर मार्ग के निर्माण की तारीफ करते हुए संबंधित ठेकेदार व अधिकारियों को उनके द्वारा किये गये बेहतर कार्य के लिए सम्मानित करने को कहा.