भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर बंगाल का दौरा करेंगे और संगठनात्मक तैयारियों का जायजा लेंगे. कोरोना महामारी के बीच बीजेपी अध्यक्ष की यह पहली बंगाल यात्रा होगी. इससे पहले जेपी नड्डा ने कई वर्चुअल रैलियां संबोधित की हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, उपाध्यक्ष मुकुल रॉय समेत वरिष्ठ नेताओं की टीम आज बूथ और जिला स्तर के नेताओं के साथ बातचीत करेगी. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कोई रैली नहीं है, यह सिर्फ हमारे कार्यकर्ताओं की बैठक है और हम कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज दिल्ली से बागडोगरा हवाई अड्डे पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे. इसके बाद वह सिलीगुड़ी नौका घाट की ओर जाएंगे. वह ठाकुर पंचानन बरम की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. जेपी नड्डा सोमवार को आनंदमयी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा में भी शामिल होंगे. पूजा के बाद वह दोपहर 12.40 बजे सेवोक रोड पर एक कार्यकर्ता बैठक में हिस्सा लेंगे. वह दोपहर 3 बजे विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का यह दौरा काफी अहम है. गौरतलब है कि उत्तर बंगाल में आठ जिले की 54 विधानसभा सीटें आती हैं. 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले, पार्टियां उत्तर बंगाल के महत्वपूर्ण राजबंशी वोट पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं. माना जाता है कि जिसके पक्ष में राजबंशी वोट जाता है, उसकी बंगाल में जीत आसान हो जाती है.
बीजेपी ने भी उत्तर बंगाल में राजबंशी के वोट पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है, क्योंकि इनके समर्थन से पिछले साल लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया था. ठाकुर पंचानन बरमा को श्रद्धांजलि देना महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह कोशिश उत्तरी बंगाल के राजबंशी मतदाताओं को लुभाने में मदद करेगी, जो कुल मतदाताओं का लगभग 50 फीसदी है.