देहरादूनः केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों की स्थिति जानने के लिए मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने सचिवालय में समीक्षा बैठक ली. बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ और बदरीनाथ पुनर्निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लिया जाए. इसके साथ ही सभी कार्याें में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के भी निर्देश दिए.
बैठक के दौरान मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि केदारनाथ में फेज-2 के कार्यों के आवंटन का कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए. साथ ही मंदाकिनी नदी पर बनने वाले 60 मीटर पुल को दिसम्बर तक पूरा करने की बात कही है. वहीं, लोनिवि के सचिव आर सुधांशु ने बताया कि केदारनाथ में नए मशीनी उपकरणों को एयरलिफ्ट कर लिया गया है. जो 17 नवम्बर तक असेम्बल कर लिए जाएंगे. साथ ही केदारनाथ में 3 गुुफाओं का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है. केदारनाथ हेलीपैड के पास 50 फेब्रीकेटेड दुकानों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है.
यही नहीं, बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने बदरीनाथ में रोड शिफ्टिंग के कार्य के लिए लोनिवि एवं बीआरओ को संयुक्त सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही इसके फीजिबिलिटी टेस्ट (व्यहारिक परीक्षण) एवं हिमस्खलन सम्भावित क्षेत्र में रोड की सुरक्षा समाधान के लिए तकनीकी सलाह लेने के भी निर्देश दिए. मुख्य सचिव ने मंदाकिनी फ्लड जोन एवं अलकनंदा फ्लड जोन कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए इसे समय पर पूर्ण करने की बात कही.