देहरादून: उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज शाम दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान उनके साथ मुख्य सचिव भी मौजूद रहेंगे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का दिल्ली दौरा इस बार कई लिहाज से बेहद खास माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री इस बार दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा भी कर सकते हैं. इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव के प्रत्याशी के नाम पर चर्चा हो सकती है.
उत्तराखंड में 25 नवंबर को रिक्त होने जा रही है राज्यसभा की एक सीट पर दावेदार को लेकर भी हाईकमान सीएम त्रिवेंद्र से रायशुमारी कर सकता है। राज्यसभा प्रत्याशी के नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर को है। ऐसे में भाजपा 25 या 26 अक्तूबर तक प्रत्याशी घोषित कर सकती है। हालांकि, केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में प्रत्याशी तय होगा, लेकिन हाईकमान प्रत्याशी तय करने से पहले सीएम की भी राय जरूर लेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से अभी बात नहीं हो पाई है। रात में उनसे बात करने की कोशिश करेंगे। राज्य के विभिन्न लंबित योजनाओं पर केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का वक्त लिया है।