साइबर अटैक से रहें सावधान, बचने के लिए ये करें उपाय…

नई दिल्ली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कोरोना महामारी के दौरान देश में साइबर अटैक के आंकड़े भी तेजी से बढ़े हैं। ग्लोबल सिक्योरिटी फर्म कैस्परस्काई के मुताबिक, बीते साल भारत में 45% ऑनलाइन यूजर्स पर साइबर अटैक किए गए। वहीं, इस तरह के मामले में भारत का दुनिया में 43वां स्थान रहा। यूएन के अनुसार सभी देशों में साइबर क्राइम 350% तक बढ़ा है। ज्यादातर लोगों को KYC अपडेट के नाम पर ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।

ऐसा ही मामला हाल में बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में सामने आया है। यहां NTPC के अपर प्रबंधक से 5.85 लाख रुपए की ठगी की गई। ठगों ने उन्हें KYC अपडेट करने के लिए मोबाइल क्विक सपोर्ट ऐप की डाउनलोड लिंक का मैसेज किया और उन्हें 10 रुपए ट्रांसफर करने को कहा। जैसे ही उन्होंने ऐप इन्स्टॉल करके प्रोसेस को पूरा किया, उनके खाते से छह बार में 5.85 लाख रुपए निकल गए।

अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आप सावधान रहें। मोबाइल पर मिले किसी भी अनवांटेंड मैसेज को क्लिक न करें। उसे सीधे डिलीट कर दें। क्योंकि ऐसे लिंक पर क्लिक कर आपके मोबाइल में कोई ऐप डाउनलोड हो जाता है और अटैक करने वाला आपके मोबाइल से सारी जानकारी और डाटा चुका लेता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *