खटीमा: सितारगंज में नदियों में हो रहे अवैध खनन की लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद राजस्व टीम ने खनन कारोबारियों के खिलाफ नकेल कसना शुरू कर दिया है. वहीं, तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने उकरौली, साधुनगर और कश्मीरी फार्म में छापेमारी की कार्रवाई की. प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.
बता दें कि सितारगंज में लंबे समय से उकरौली, साधुनगर, चीकाघाट और कश्मीरी फार्म से अंधेरे में अवैध खनन की शिकायतें पुलिस-प्रशासन को मिल रही थी. शिकायतों पर तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने टीम गठित कर संभावित खनन क्षेत्रों पर औचक निरक्षण कर छापेमारी की. वहीं, कार्रवाई की भनक लगते ही अवैध खनन कारोबारी मौके से फरार होने में कायम रहे.
तहसीलदार सितारगंज जगमोहन त्रिपाठी ने बताया कि अवैध खनन की काफी शिकायतें लंबे समय से मिल रही थी. जिस पर विभाग द्वारा एक टीम बनाई गई. जिसके बाद टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई की. वहीं, आगे भी अवैध खनन के खिलाफ विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी.