मुंबई में नगर निगम चुनावों पर नया कारनामा करने की आस लगाए बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा 18 दिसंबर को तीन दिवसीय दौरे पर मुंबई जाने वाले हैं। 227 कॉर्पोरेटर सीटों के साथ BMC देश की सबसे महत्वपूर्ण और नकदी संपन्न नागरिक निकायों में से एक है, जहां पर 2022 की शुरुआत में चुनाव होंगे। पिछले महीने ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (जीएचएमसी) के चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया और दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। 2016 में पिछले जीएचएमसी चुनाव में सिर्फ चार सीटों की तुलना में बीजेपी ने 48 सीटें जीती थीं।
बीजेपी की नजर बीएमसी चुनावों पर
अब, पार्टी आगामी मुंबई नागरिक निकाय चुनावों में अपने GHMC चुनाव प्रदर्शन को दोहराना चाह रही है। शिवसेना और भाजपा ने कई बार एक साथ मुंबई नागरिक चुनाव लड़ा, लेकिन दोनों दलों ने 2017 में यहां पर अलग-अलग चुनाव लड़ा। कभी सहयोगी रही दोनों पार्टियां अब बीएमसी पर नियंत्रण के लिए एक लंबी लड़ाई के लिए तैयार हो रहे हैं।