काशीपुर: आईटीआई थाना पुलिस ने उत्तराखंड की सीमा में घुसकर अवैध खनन कर रहे यूपी के छह डंपरों को छापेमारी कर पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी ट्रकों को खराब कर भाग गए. पुलिस ने क्रेन आदि के जरिये ट्रकों को नदी से निकलवाया. ट्रकों से लाखों की अवैध खनन सामग्री बरामद हुई है. दरअसल काशीपुर के आईटीआई थाना पुलिस को सूचना मिली कि कुछ डंपरों से कोसी नदी में अवैध खनन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि यूपी में रेत खनन आमतौर पर होता है. लेकिन इस बार यह डंपर यूपी की सीमा लांघ कर उत्तराखंड की सीमा में घुस आए और हमारी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा. सीओ ने बताया कि अभी तक ट्रक चालक और स्वामियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पहचान कराने का प्रयास कर रही है. डंपरों में काफी खनन सामग्री है जिसकी रिपोर्ट बनाकर वन विभाग को भेजी जाएगी. आगे वन विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी.