रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले में कोरोना मरीजों की आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में पिछले 24 घंटे में 108 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें से 75 संक्रमित मरीज सितारगंज जेल से सामने आए हैं. सभी को कोविड-19 सेंटर में भर्ती किया गया है. सितारगंज जेल में एक साथ 75 कोरोना पॉजिटिव मिलने से जेल प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड-19 केयर सेंटर में आइसोलेट किया गया है. इसी के साथ अब तक उधम सिंह नगर जिले में साढ़े सात हजार से अधिक संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से अब तक 50 से अधिक संक्रमित मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
एसीएमओ अविनाश खन्ना ने जानकारी दी है कि जनपद में 108 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है. सभी को मरीजों को कोविड केयर संटर में आईसोलेट किया गया है.