देहरादून: 23 सितंबर यानी कल से शुरू होने जा रहे हैं मॉनसून सत्र से पहले सभी विधायकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. बीते रोज 19 विधायकों का कोरोना टेस्ट लिया गया था. वही, आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत विधायकों के सैंपल लिए गए, जिसमें से कई विधायक कोविड-19 पॉजिटिव मिले हैं.
16 विधायक जुड़ेंगे वर्चुअल
विधानसभा से मिली सूचना के अनुसार 16 विधायक मॉनसून सत्र में वर्चुअल जुड़ेंगे. ये सभी विधायक टुडे कम्युनिकेशन माध्यम से district.nic केंद्र से विधानसभा सत्र में जुड़ेंगे, जिसमें पक्ष और विपक्ष के सभी विधायक मौजूद रहेंगे.