योगी आदित्यनाथ का 15 नवंबर से दो दिवसीय उत्तराखंड में धार्मिक यात्रा का दौरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर से दो दिवसीय धार्मिक यात्रा पर उत्तराखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.

सीएम योगी की दो दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे. बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने बदरीनाथ धाम में यूपी पर्यटन भवन को भूमि आवंटित की है. पर्यटन भवन का शिलान्यास करने के बाद सीएम योगी हेलीकॉप्टर से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे अपने विशेष विमान से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सीएम योगी के दौरे को ध्यान में रखते हुए बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सुरक्षा के पुख्ता-इंतजाम किए गए हैं. देहरादून एसएसपी सहित विशेषकर रुद्रप्रयाग और चमोली एसपी को योगी आदित्यनाथ की जेड प्लस सुरक्षा के लिहाज से विशेष सुरक्षा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. सीएम की सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर्याप्त फोर्स तैनात की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *