थराली: तहसील में पशुपालन विभाग की स्थिति बहुत ही दयनीय बनी हुई है. थराली स्थित पशु चिकित्सालय किराए की दो दुकानों में संचालित हो रहा है वहीं, इसी पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्साधिकारी की कुर्सी पिछले 7 सालों से एक अदद पशु चिकित्साधिकारी का इंतजार कर रही है. इस रिपोर्ट में हम आपको दिखाएंगे कि किस तरह थराली विधानसभा क्षेत्र के पशु चिकित्सालयों की स्थिति बदहाल बनी हुई है.
स्वरोजगार से जुड़ी तमाम योजनायें सरकार शुरू तो करती है लेकिन योजनाओं के साथ ही सरकार को जरूरत इस बात पर भी गौर करने की है, कि क्या बिना अधिकारी और कर्मचारियों के स्वरोजगार के सपने को साकार किया जा सकता है. सिस्टम की लापरवाही का आलम ये है कि थराली विकासखण्ड के पशु चिकित्सालय में पिछले सात वर्षों से पशु चिकित्साधिकारी की तैनाती नहीं हो सकी है. ऐसे में थराली सहित ग्वालदम में भी पशुचिकित्साधिकारी का अतिरिक्त प्रभार नारायणबगड़ पशु चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर उदय गुप्ता को दी गई है. यानी एक डॉक्टर के भरोसे तीन पशु चिकित्सालय चल रहे हैं. ऐसे में लाजमी है कि व्यवस्थाएं न बनने के कारण पशु चिकित्सालय फार्मासिस्टों के भरोसे चल रहे हैं.