पौड़ी: जिले के कांसखेत-बनेख मोटरमार्ग पर इन दिनों सड़क की पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क पर किए जा रहे कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नही दिया जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी से शिकायत कर जांच कराने की मांग की है.
हालांकि, बीते दिनों उप जिलाधिकारी ने इस मोटरमार्ग का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया था कि ठेकेदार द्वारा सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर उन्होंन लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभिंयता को मौके पर जाकर जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
ग्रामीण जगमोहन डांगी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने पेंटिग की गुणवत्ता को लेकर कहा था कि क्षेत्र में लंबे समय बाद सड़क की पेंटिंग का कार्य किया जा रहा है. बावजूद इसके गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. जिससे की सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है.
वहीं, उप जिलाधिकारी पौड़ी एसएस राणा ने बताया कि वह इस मोटरमार्ग का निरीक्षण किया जा चुका है. इस मामले में लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी को मौके पर जाकर जांच करने के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.