देहरादून: उत्तराखंड में आज फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आई है। आज प्रदेश भर में कोरोना के 222 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 451 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके है। साथ ही 4 कोरोना संक्रमित मरीजों की बीते 24 घंटों में मौत हुई है। उत्तराखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अब राज्य में 3231 एक्टिव केस रह गए हैं। आज देहरादून जिले में 63, अल्मोड़ा जिले में 17, बागेश्वर जिले में 3, चमोली जिले में 7, चंपावत जिले में 8, हरिद्वार जिले में 46 , नैनीताल जिले में 14, पौड़ी जिले में 14, पिथौरागढ़ जिले में 14, रुद्रप्रयाग जिले में 12, टिहरी जिले में 11, उधमसिंह नगर में 10 और उत्तरकाशी जिले में 3 नए केस आये हैं।
