(नेटवर्क 10 संवाददाता ) : गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में रहने वाला एक 36 वर्षीय कंस्ट्रक्शन कारोबारी बीते 5 दिन से लापता है. कारोबारी की कार मुजफ्फरनगर में लावारिस हालत में खड़ी मिली है. कार की पिछली सीट पर खून के निशान मिले हैं. पुलिस की कई टीमें अब भी लापता कारोबारी की तलाश में जुटी हुई हैं. हालांकि लापता कारोबारी के संबंध में कोई सुराग अब तक हासिल नहीं हुआ है. परिवार ने गाजियाबाद पुलिस पर पूरे मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से खौफजदा हैं.
राजनगर एक्सटेंशन के केडीपी ग्रांड सवाना निवासी कंस्ट्रक्शन कारोबारी विक्रम त्यागी बीते 26 जून की शाम सात बजे अपने पटेल नगर स्थित कार्यालय से निकले. एक घंटे बाद उन्होंने अपने चचेरे भाई अरुण से फोन पर बात की. रात करीब 10 बजे तक जब वो अपने घर नहीं पहुंचे तो उनकी पत्नी ने अरुण को कॉल किया. परिवार ने लापता विक्रम की तलाश शुरू की और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी.
अब तक नहीं पूरी हुई पुलिस की तलाश
घटना के एक दिन बाद 27 जून को दोपहर करीब 2 बजे विक्रम की इनोवा कार मुजफ्फरनगर के तिताली थाना इलाके में लावारिस हालत में खड़ी मिली. कार की पिछली सीट पर खून पाया गाया. लापता विक्रम का सुराग अब तक नहीं मिला है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप!
परिवार के मुताबिक लापता होने के कुछ ही देर बाद उन्होंने पुलिस को इस मामले में सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. घटना की शिकायत भी अगले दिन दर्ज की गई. कारोबारी की गुमशूदगी पर कई सवाल उठ रहे हैं. कार 100 किलोमीटर दूर मुजफ्फरनगर इलाके में मिली है. पुलिस को अब तक कोई सीसीटीवी फुटेज तक नहीं मिला है. परिजन लापता होने के बाद से काफी परेशान हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.