मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मोटर बाइक टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है। इसके लिए किसी गारंटर की जरूरत नहीं होगी। प्रदेश सरकार लाभार्थियों के बैंक लोन वापसी की गारंटी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले तीन माह में सरकार जल संरक्षण, जल संवर्धन के क्षेत्र में 25 हजार से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएगी। सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि अपने तीन साल के कार्यकाल में भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है।
लंबे समय से नये पदों पर भर्ती के इंतजार में बैठे उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी है। जल्द ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से उत्तराखंड में समूह ग के पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती शुरू होने वाली है। आगामी दो माह के भीतर चार हजार से ज्यादा खाली पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चयन वर्ष 2019-20 से लेकर अब तक डेढ़ साल में आयोग को 7200 पदों के प्रस्ताव मिले हैं। इसमें ढाई हजार पदों की विज्ञप्ति जारी कर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बेरोजगारों के साथ ही रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष के मौके पर आई राज्य सरकार की अनुमति के बाद अनलॉक-4 में भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद शुरू कर दी है। अक्टूबर और नवंबर माह में आठ भर्ती परीक्षाएं कराने के लिए आयोग तैयारियों में जुट गया है। वहीं आगामी दो माह में चार हजार से अधिक पदों की आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिन पदों पर भर्तियां शुरू होने जा रही हैं, उनमें एलटी शिक्षकों के 1400 पद, स्नातक स्तर के 800, सहायक लेखाकार के 500 पद समेत अन्य विभागों के खाली पद शामिल हैं। जल्द ही इन पदों पर बेरोजगार युवाओं को आवेदन करने का मौका मिलेगा।