चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। पुंछ में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद उत्तराखंड के जांबाज सैनिक योगंबर सिंह भंडारी का पार्थिव शरीर पोखरी (चमोली) पहुंचा, जहां विधायक महेंद्र भट्ट सहित स्थानीय निवासियों ने उनके अंतिम दर्शन कर पुष्प अर्पित किए। शहीद के अंतिम दर्शन को सड़क पर नागरिक सुबह से खड़े थे। दोपहर को गांव के घाट पर नदी किनारे शहीद का अंतिम संस्कार कर दिया गया। (आगे पढ़ें)
आपको बता दें कि पुंछ में चमोली और टिहरी के एक एक सैनिक ने आतंकियों से लड़ते हुए देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इसे बाद उत्तराखंड के दो और लालों ने आतंकी मुठभेड़ में अपनी जान गवां दी।