इस पहाड़ी ने असली धनिया बोया

रानीखेत: जीएस ऑर्गेनिक एप्पल फॉर्म विल्लेख, रानीखेत, उत्तराखंड (GS Organic Apple farm Billekh, Ranikhet, Uttarakhand) में 21 अप्रैल 2020 को धनिये की खास पैदावार को डॉक्यूमेंट के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा के मुख्य उद्यान अधिकारी श्री टीएन पांडे जी, एवं डिप्टी डायरेक्टर कुमाऊं श्री हरीश तिवारी जी खास आमंत्रित हैं।

इसके अलावा, इस कार्यक्रम में पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक और विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया गया है। इस फॉर्म में ऑर्गेनिक सेब के साथ-साथ अन्य तरह की इंटर क्रॉपिंग भी की जा रही है। जिसमें धनिया, मटर, लहसुन, पुदीना इत्यादि हैं। इन सभी को जैविक तरीके से उगाया जा रहा है।

इस फॉर्म में धनिया की एक खास पैदावार हुई है, जो करीब आम धनिये के पौधे से कहीं बड़ा है। इसकी ऊंचाई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनने जा रही है। यही कारण है कि विश्व के सर्वाधिक ऊंचे धनिया के पौधे को डॉक्यूमेंट करने के लिए जिले के सम्माननीय अधिकारीगण और सरकारी संस्थानों के वैज्ञानिकों को बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *