मुंबई (नेटवर्क 10 संवाददाता)। पिछले तीन हफ्तों में जियो को तीसरा हाई प्रोफाइल इंवेस्टर मिला है। विस्टा इक्विटी पार्टनर्स 2.32% हिस्सेदारी के लिए 11,367 करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेगा। खबर कुछ हजार करोड़ के निवेश की नही है। खबर यह है कि दुनिया की नामी टेक्नोलॉजी कंपनियां जियो से हाथ मिलाने को लालायित हैं।
भारत का यह स्टार्टअप जियो, जिसको शुरू हुए अभी 4 साल भी पूरे नही हुए उसकी वैल्यू 4 लाख 91 हजार करोड़ रु आंकी है दुनिया ने।
पहले फेसबुक और सिल्वर लेक के बाद अब विस्टा भी जियो में निवेश करने लाइन लगा कर खड़ी हैं। और ये कंपनियां भी कोई छोटी मोटी कंपनियां नहीं है। ये तकनीक के क्षेत्र की फ्लैगशिप कंपनियां है। इससे एक बात तो साबित हो जाती है कि रिलायंस जियो कोई टेलीकॉम कंपनी नही रही। वो दुनिया की क्वालिटी डिजिटल टेक्नोलॉजी कंपनी बन चुकी है।