उत्तरकाशी में राज्य स्थापना दिवस में शामिल हुई टिहरी सांसद

उत्तरकाशी : 21वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय परिसर में मुख्य अतिथि टिहरी सांसद  माला राज्य लक्ष्मी शाह, विशिष्ठ अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने श्री देव सुमन व स्व0 इन्द्रमणी बड़ोनी के चित्र पर माल्यापर्ण किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, भाजपा जिलाध्यक्ष  रमेश चौहान, जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित, पुलिस अधीक्षक पंकज भटृ, मुख्य विकास अधिकारी पीसी डंडरियाल ने सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग द्वारा विकसित होता उत्तराखण्ड बातें कम, काम ज्यादा विकास पुस्तिका का विमोचन किया। राज्य स्थापना दिवस पर जनपद के उत्तराखण्ड राज्य आंन्दोलनकारियों को सांसद  , विधायक ,जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया ।

इस दौरान मुख्य अतिथि व विधायक ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत मत्स्य पालन, पशुपालन, मौन पालन, सब्जी उत्पादन, तथा कृषि क्षेत्र में उत्कुष्ठ कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों व कोराना महामारी के रोकथाम हेतु आषा कार्यकत्रियों, स्वयं सेवकों, पुलिस, स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मचारियों, विभिन्न विद्यालयों के हाईस्कूल- इन्टर छात्र-छात्राओं द्वारा मेरिट सूची में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर तथा कु0 अमृता पुत्री श्री पकंज एंव श्रीमती संगीता देवी द्वारा अपनी पुत्री को अति कुपोषित से सामान्य रूप में लाने पर राष्ट्रीय पोषण मिशन के किये गये उत्कृष्ठ कार्य हेतु उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया । वहीं टिहरी सांसद श्रीमती शाह, मा0 विधायक,जिलाधिकारी ने जनपद में पूर्व प्रचलित राशन कार्डो के स्थान पर नये सुविधा जनक स्मार्ट राशन कार्ड (पी0वी0सी0)का वितरण कर शुभारम्भ किया ।

मा0 सांसद ने इस गौरवमयी दिवस पर अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण में जिन वीर महापुरूषों ने अपना बहुमूल्य योगदान देकर अपने प्राणों को न्यौछावर किया है ऐसे वीर नायकों को मैं सत्त नमन करते हुये उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं । हम सभी लोगों को एकजुट होकर राज्य की नई इबरतों को साकार करने के लिये अपना अमूल्य योगदान देना होगा तभी समृद्व राज्य विकास के पथ पर अग्रसित होगा ।

इस मौके पर मा0 विधायक गंगोत्री श्री रावत ने वीर राज्य  आंन्दोलकारियों को नमन करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुये, राज्य स्थापना दिवस पर उन वीर महापुरूषों के योगदान की बड़ी उपलब्धियों को साझा किया । उन्होनें कहा कि उत्तराखण्ड सरकार मा0 मुख्यमंत्री जी के अथक प्रयासों से निरन्तर विकास की उन विषमताओं को पार कर राज्य को नई दिशा प्रदान कर रहे ।

जनपद के सुदूवर्ती क्षेत्रों में अन्तिम व्यक्ति तक विकास की मुख्यधारा को जोड़ा जा रहा है। सड़क, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार आदि मूलभूत सुविधाओं को जन सामान्य तक पंहुचाने को लेकर सरकार नयी योजनाएं धरातल पर पहुंचा रही है। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद में प्रत्येक घर को स्वच्छ जल एंव नल 1 रू0 में जीरे टोरोलेंस की सरकार उपलब्ध करा रही है। अधिकांश सड़कों का निर्माण जनपद के सीमांत क्षेत्रों में पहुंचाने का कार्य काफी त्वरित गति से चल रहा है। आओ हम सब संकल्प ले उत्तराखण्ड को प्रगति के पथ पर नयी उंचाईयां प्रदान करें।

राज्य स्थापना दिवस पर भारत स्काउट गाईड, रोवर रेंजर, आशा कार्यकत्रियों, आंगनबाड़ी, आदि द्वारा कोविड -19 संक्रमण बचाव को लेकर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता रैली निकाली गयी । अन्त में जिलाधिकारी श्री दीक्षित ने उपस्थित राज्य आन्दोलनकारियों व मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि का आभार प्रकट किया । राज्य निर्माण में वीर बलिदानी अमर आन्दोलकारियों की शहाद्त को उन्होनें नमन किया ।

राज्य स्थापना दिवस समारोह में निदेशक जीएमवीएन लोकेन्द्र विष्ट, जगमोहन रावत, उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी विजेन्द्र पोखरियाल, विष्णुपाल रावत, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीएमओ डा0 डीपी जोशी, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, कृषि अधिकारी गोपाल भण्डारी, पूर्ति अधिकारी गोपाल मटूड़ा, आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल, सहित उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलनकारी व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *