देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। snowfall in badrinath kedarnath बद्रीनाथ और केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर फिर हिमपात हुआ है। आपको बता दें कि बद्नीनाथ की ऊंची चोटियों पर इस सीजन में दूसरी बार हिमपात हुआ है। दूसरी तरह केदारनाथ की ऊंची चोटियों पर इस सीजन की पहली बर्फबारी हई है। इसके अलावा बुधवार को जोशीमठ और औली के सामने की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है।
ऊंची चोटियों पर बर्फ पड़ने से ठंडक बढ़ने लगी है। दूसरी तरफ राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को देहरादून समेत सात जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत पिथौरागढ़ व बागेश्वर में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष जिलों में गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।
