सीएम पर कंगना के बयान से भड़की शिवसेना, दर्ज कराई शिकायत

मुंबई : अभिनेत्री कंगना रनौत और शिवसेना के बीच शाब्दिक जंग जारी है. कंगना ने शिवसेना को सोनिया सेना बताया है. शिवसेना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ अभद्र भाषा के इस्तेमाल को लेकर कंगना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दरअसल कंगना ने कल अपने दफ्तर पर बीएमसी की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री पर टिप्पणी की थी, जिसे शिवसेना ने आपत्तिजनक बताया है और विक्रोली थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

कंगना की ठाकरे पर टिप्पणी

बीएमसी कारवाई के बाद कंगना ने महाराष्ट्र सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि आज मेरा घर टूटा है. कल उद्धव ठाकरे का घंमड टूटेगा. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे ने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़ा है. कंगना ने कहा कि उद्धव ठाकरे याद रखना यह वक्त का पहिया है. हमेशा एक जैसा नहीं रहता है.

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने किया समर्थन

वहीं, अब अभिनेत्री कंगना रनौत के समर्थन में हिमाचल प्रदेश भाजपा खुलकर सामने आ गई है. राजधानी शिमला सहित कई जगहों पर भाजपा महिला मोर्चा के सदस्यों ने कंगना के समर्थन में रैली निकालकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहीं, हिमाचल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने भी कंगना के समर्थन में खुलकर सामने आए हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल की बेटी के साथ मुंबई में जो हुआ वो पूरे देश ने देखा. प्रदेश सरकार के कंगना की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर है.

ठाकुर का ट्वीट
सीएम जयराम ठाकुर भी कंगना रनौत के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘हम हिमाचल की बेटी का अपमान सहन नहीं कर सकते, महाराष्ट्र सरकार ने हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ जो राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अत्याचार किया है. यह अत्यंत चिंताजनक एवं निंदनीय है. हमारी सरकार व देश की जनता इस घटनाक्रम में हिमाचल की बेटी कंगना के साथ खड़ी है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *