देवभूमि के वीर को नम आंखों से किया गया विदा…

चमोली (नेटवर्क 10 संवाददाता)। देवभूमि के एक और लाल को नम आंखों के साथ विदा किया गया। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में दिल का दौरा पड़ने से शहीद हुए चमोली के लाल  नायक सुरेंद्र सिंह नेगी का सैनिक सम्मान के साथ नंदप्रयाग घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सुरेंद्र सिंह नेगी 38 साल के थे। वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।

शहीद का पार्थिव शरीर मंगलवार देर शाम को शहीद के गांव सोनाली लाया गया। उनका पार्थिव शरीर सेना के विशेष वाहन से यहां लाया गया। जब शहीद को गांव में लाया गया तो हर आंख नम थी। पूरे गांव और आसपास के गावों में शोक की लहर है। शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए लोग सोनाली गांव पहुंचे।

बुधवार को सुबह शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई। गांव से नंदप्रयाग तक की दूरी करीब बीस किलोमीटर है। नंदप्रयाग तक शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई। इस दौरान शहीद सुरेंद्र की जय-जयकार और देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सुरेंद्र सिंह नेगी वर्ष 2005 में गढ़वाल राइफल्स में भर्ती हुए थे। वह आठवीं गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे।

इससे पूर्व, शहीद सुरेंद्र के पिता गोविंद सिंह नेगी, विधायक महेंद्र भट्ट (बदरीनाथ) व सुरेंद्र सिंह नेगी (कर्णप्रयाग), पूर्व विधायक डॉ. अनुसूया प्रसाद मैखुरी, नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया, मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पांडे, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल (सेनि) बीएस रावत, कैप्टन विवेक पांडे, एसडीएम बुशरा अंसारी व वैभव गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट आदि ने उनके शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अíपत कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *