सुशांत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को मुंबई की सेशन कोर्ट से झटका लगा है। कोर्ट ने रिया और शौविक समेत सभी 6 आरोपियों की जमानत याचिकाखारिज कर दी है। रिया और शौविक के अलावा अब्दुल बासित, ज़ैद विलात्रा, दिपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा ने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया था।
कोर्ट के इस फैसले के बाद रिया अब भायखला जेल में ही बंद रहेंगी। माना जा रहा है सभी आरोपी अब हाई कोर्ट का रुख कर सकते हैं। सेशन कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई में कहा कि इस मामले में जांच के एंगल को देखते हुए किसी आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती है।
कोर्ट ने सभी आरोपियों की जमानत याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई पूरी कर ली थी और फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज जेल में रिया तीसरा दिन है। रिया के दो दिन जेल में बीत चुके हैं। जिस दिन कोर्ट ने फैसला सुनाया था उस दिन रिया ने एनसीबी के लॉकअप में अपनी रात गुजारी थी।
इसके बाद अगले दिन रिया का भायखला जेल में शिफ्ट कर दिया गया। एनसीबी की पूछताछ में सामने आया था कि रिया और उनके भाई के कई ड्रग्स पैडलर्स संग संबंध थे। एनसीबी ने रिया पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8 (सी), 20 (बी)(दो), 22, 27ए, 28 और 29 के तहत ड्रग्स एंगल में उनकी कथित भूमिका का आरोप लगाया है।