PWD ने जिला प्रशासन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद करने की मांगी अनुमति

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर स्थित तोता घाटी लोगों के लिए परेशानी की सबब बनी हुई है. बीते पांच महीनों से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण तोता घाटी में यातायात सही तरीके से सुचारू नहीं हो पा रहा है. इस पूरे पैच में सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. इस काम को पूरा करने में लोक निर्माण विभाग को काफी दिक्कत हो रही है. जिसके चलते लोक निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन से एक माह का और अतिरिक्त क्लोजर मांगा है.

जानकारी के मुताबिक, 22 मार्च को पहली बार लोक निर्माण विभाग ने तोता घाटी में सड़क को चौड़ा करने के लिए 14 दिनों का क्लोजर मांगा था. जिसके बाद क्लोजर का समय एक बार फिर बढ़ा, लेकिन यह सड़क पिछले पांच माह से यातायात के लिए पूर्ण रूप से खुल नहीं सकी. कभी पहाड़ी से दरकते पत्थरों के चलते सड़क नदी में समा जाती है तो कभी पहाड़ों की कटिंग करने में लोक निर्माण विभाग को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

यही कारण है कि बीते पांच माह से एनएच-58 पर यातायात पूरी तरह से सुचारू नहीं हो सका है. भूस्खलन समेत अन्य कारणों से ये हाईवे कई दिनों तक बंद पड़ा रहता है. अब एक बार फिर लोक निर्माण विभाग ने टिहरी जिला प्रशासन से सड़क को एक माह के लिए क्लोज करने की अनुमति मांगी है.

इस बारे में कीर्तिनगर की उप जिलाधिकारी आकांक्षा वर्मा ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने एक माह का क्लोजर मांगा है. इस घाटी में सफर करना आसान नहीं है. लोक निर्माण विभाग इस क्लोजर टाइम में सड़क को पूर्ण रूप से ठीक कर देगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *