काशीपुरः बाजपुर रोड पर स्थित राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक मृत्युंजय कुमार सिन्हा का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि कॉलेज का एक प्रोफेसर बीते मार्च महीने से कॉलेज में अनुपस्थित चल रहा है. लेकिन उसे सैलरी लगातार मिल रही है. उन्होंने चार सितंबर को कार्यभार संभाला और बिहार से आने के कारण क्वारंटाइन हो गये. इस बीच कुछ लोगों ने बिना अवकाश के अनुपस्थित रहने के बावजूद प्राध्यापक का वेतन आने की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी. अब पूरे प्रकरण मेंसंयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार ने कॉलेज प्राचार्य से जवाब-तलब किया है.
उप जिलाधिकारी गौरव कुमार के मुताबिक, नियमानुसार जैसे ही लॉकडाउन शुरू हुआ था, उन्हें महाविद्यालय में उपस्थित होना चाहिए था. यदि वह महाविद्यालय में उपस्थित नहीं हुए हैं और इस दौरान उन्हें वेतन दिया गया है तो यह एक गंभीर विसंगति है. इसकी जांच के बाद आरोपी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.