बागेश्वर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। रविवार को पीएम मोदी ने देश से मन की बात कही। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर की हेल्थ वर्कर पूनम नौटियाल से बात की। पूनम बागेश्वर के क्वैराली सेंटर में एएनएम हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने बागेश्वर जिले में शतप्रतिशत टीकाकरण होने पर बागेश्वर के लोगों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने पूनम नौटियाल से टीकाकरण के अनुभव भी जाने। टीकाकरण के दौरान आई दिक्कतों को जाना। पूनम ने प्रधानमंत्री को बताया कि बारिश के दौरान टीकाकरण में दिक्कत हुई। जिसके बाद प्रधानमंत्री ने कहा कि पहाड़ में घर भी बहुत दूर-दूर होते हैं। पहाड़ के 10 किमी के दायरे में जाने में पूरा दिन लग जाता है। पीएम ने पूनम से कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि उन्होंने सराहनीय कार्य किया है। पूनम ने बताया कि उन्होंने लोगों को वैक्सीनेशन के बारे में जागरूक और टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। पीएम ने पूनम से वैक्सीनेशन के दौरान साथ में तैनात स्टाफ के बारे में भी जानकारी हासिल की।
