श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पहली बार पैरामेडिकल कोर्स शुरू, प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में पहली बार सत्र 2020-21 से पैरामेडिकल कोर्स शुरू हो रहे हैं। कोर्स में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां तीन पाठ्यक्रमों में स्नातक कक्षाएं चलेंगी। इच्छुक अभ्यर्थियों को 22 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया है। जबकि प्रवेश परीक्षा तीन और चार अक्तूबर को प्रदेश के नौ परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी।

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में पहली बार शुरू हो रहे पैरामेडिकल के तीनों कोर्स के लिए संस्थान ने 90 सीट निर्धारित की गई हैं। सत्र 2020-21 से पैरामेडिकल कोर्स शुरू हो रहे हैं। यहां बीओटी (बैचलर इन ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी), बीएमएलटी (बैचलर इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी) और बीएमआरआईटी (बैचलर इन मेडिकल रेडियो इमेजिंग टेक्नोलॉजी) में 30-30 सीट संचालित करने की अनुमति मिली है। कॉलेज के प्राचार्य प्रो.सीएम रावत ने बताया कि आवेदक एचएनबी उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विवि की वेबसाइट पर जाकर ऑन लाइन आवेदन जमा कर सकते हैं।

अभ्यर्थी 22 सितंबर की शाम 4 बजे तक आवेदन भर सकते हैं। 3 और 4 अक्तूबर को श्रीनगर, गोपेश्वर, नई टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, रामनगर और रानीखेत परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में किफायती शुल्क पर पैरामेडिकल कोर्स करने का युवाओं के पास बेहतर अवसर है। विशेषकर पहाड़ के युवा पैरामेडिकल कोर्स करने मैदानी क्षेत्रों में जाते हैं, लेकिन अब उन्हें पहाड़ में ही पैरामेडिकल कोर्स करने का मौका मिल रहा है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जगह-जगह परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *