पौड़ी गढ़वाल (नेटवर्क 10 संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी के आदेश पर जनपद में नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने, अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालों के खिलाफ अपराधों पर रोकथाम के लिए जिले के सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं। इसी क्रम बुधवार को थानाध्यक्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम दीवान सिंह बताया गया है को चाकीसैण शिशु मंदिर स्कूल के पास रोका गया , तलाशी के दौरान उसके पास से 16 बोतल 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस सम्बन्ध में अभियुक्त के खिलाफ थाना पैठाणी में आबकारी अधिनियम के तहत मुक़दमा दर्ज किया गया है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थो का क्रय-विक्रय करने वालो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। जनपद पुलिस द्वारा माह अगस्त से अब तक आबकारी अधिनियम के तहत अब तक कुल 12 व्यक्तियों के विरूद्ध 12 अभियोग पंजीकृत किए जा चुके हैं। अभियुक्त दीवान सिंह(44 ) पुत्र स्वर्गीय आनंद सिंह निवासी ग्राम- कांडाई, थाना- पैठाणी, जनपद पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमप्रकाश के अलावा कांस्टेबल मनोज कुमार, सुभाष शर्मा,एवं संजय कुमार शामिल थे।