मसूरी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। लाॅकडाउन के दौरान लगता है कि MDDA ने अवैध निर्माण की खुली छूट दे रखी है। मसूरी में चल रहा एक अवैध निर्माण का एक हिस्सा गिर गया। जिससे आस पास के लोगों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में एमडीडीए के अधिकारी कुछ भी बताने से कट रहे हैं।
मालरोड पर होटल हिल व्यू में अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसका एक हिस्सा गिर गया जिससे आस पास के भवनों को खतरा पैदा हो गया। जिस समय उस निर्माणाधीन भवन का हिस्सा गिरा उस समय सड़क पर कोई नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
इस संबंध में जब एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस निर्माण की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। इस संबंध में पता किया जायेगा। बताया गया कि होटल का पुराना निर्माण तोड़ कर नया निर्माण किया जा रहा था।जबकि इन दिनों लाॅक डाउन चल रहा है और बिना एसडीएम की अनुमति के निर्माण कार्य नहीं हो सकता उसके बावजूद निर्माण किया जा रहा था।