मॉनसून के 7 दिन बाद जागा नगर निगम, फुटपाथ विक्रेताओं पर की कार्रवाई

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता ) : उत्तराखंड में मॉनसून 23 जून को दस्तक दे चुका है. इससे निपटने के लिए प्रशासन की ओर से पहले ही दावे किए गए थे कि उनकी तैयारी पूरी है. लेकिन पहली बारिश में ही सारे दावे हवा-हवाई साबित हो गए. नगर निगम को सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की सुध अब आयी है. ताजा मामला बुधवार को देखने को मिला. जब आराघर के समीप फुटपाथ व नालों पर कब्जा करने वाले सब्जी फल विक्रेताओं के खिलाफ नगर निगम ने कार्रवाई की. इन पर 2 हजार से लेकर 10 हजार रुपए तक का चालान काटा गया है.

‘खैर देर से आए, आए तो सही’ ये पंक्ति देहरादून नगर निगम पर सटीक साबित होती है. धर्मपुर सब्जी मंडी में फुटपाथ को कब्जा कर चुके सब्जी विक्रेता लंबे समय से सड़क किनारे नाली को चोक कर रहे हैं. ऐसे में मॉनसून सीजन में जलभराव और डेंगू जैसी बीमारी का खतरा अब बढ़ गया है. बरसाती सीजन में पूरे इलाके में पानी भरने से जन समस्या बढ़ रही है. उधर, इसका वीडियो बनाकर जब कुछ मीडियाकर्मियों ने इसे नगर निगम के आला-अधिकारियों तक पहुंचाया तो निगम की नींद टूटी और आनन-फानन में आराघर पहुंचकर चालान की कार्रवाई कर मामले में इतिश्री की गई.

नगर निगम में वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी आरके सिंह के मुताबिक, चेतावनी देने के बावजूद फल-सब्जी विक्रेता अतिक्रमण कर नालों में गंदगी फेंककर उसे चोक कर रहे हैं. उसी के चलते बरसात में पानी सड़कों पर भर रहा है. ऐसे में लगातार आ रही शिकायतें और कुछ वीडियो का संज्ञान लेते हुए नगर निगम ने कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि अगर आगे भी इस तरह का कार्य जारी रहा तो निगम सख्त कार्रवाई करते हुए पूरी दुकानों को ध्वस्त करने के लिए मजबूर होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *