देहरादून। राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में छात्रा की गोली मारकर हत्या किए जाने की खबर है। ईटीवी की खबर के अनुसार हत्या के पीछे की वजह से प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है और इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, छात्रा का नाम वंशिका बंसल (19 वर्षीय) था, जो सहस्त्रधारा रोड स्थित एक कॉलेज से डी-फार्मा कर रही थी। वह हॉस्टल में रह रही थी। खबर के मुताबिक गुरुवार शाम को वो अपनी दोस्त के साथ किसी काम के लिए हॉस्टल से बाहर आई थी। तभी आरोपी ने तमंचे से उसे गोली मार दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
इस खौफनाक घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही वंशिका दम तोड़ चुकी थी। पुलिस के मुताबिक, वंशिका हरिद्वार की रहने वाली है। वहीं, आरोपी छात्र नाम आदित्य तोमर है, जो मूल रूप से यूपी के शामली जिले का रहने वाला है। बहरहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।