हल्द्वानी: नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने संचालक राजीव जोशी, कर्मचारी पीयूष और अभिषेक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मृतक के परिजनों ने तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
मृतक के पिता जगदीश राम टम्टा ने कहा कि उन्होंने दस हजार रुपए कर्ज लेकर बेटे को आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था, ताकि उसका नशा छुड़ाया जा सकें. लेकिन यहां नशा छुड़ाने के लिए उसकी साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई. उनके बेटे के शरीर पर चोट के निशान भी थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी प्रवीण के साथ मारपीट का खुलासा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में हत्या का मामला दर्ज किया है. प्रवीण कुमार की एक पत्नी और एक बेटी भी है, जबकि पत्नी गर्भवती है जो सदमे में है.
कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल संचालन सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी सविन बंसल ने भी मामले में मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.