जीबी पंत इंजीनियरिग कालेज के अधिकांश शिक्षक व कर्मचारी संस्थान से गायब

पौड़ी  (नेटवर्क 10 संवाददाता ): जीबी पंत इंजीनियरिग कालेज के अधिकांश शिक्षक व कर्मचारी शुक्रवार से मंगलवार तक संस्थान से गायब रहते हैं। यह बात संस्थान के कुलसचिव के कार्यालय से उजागर हुई है। संस्थान के कुलसचिव संदीप कुमार ने शिक्षकों व कर्मचारियों को बिना विभागाध्यक्ष की अनुमति के संस्थान न छोड़ने के लिए कहा है। इस संबंध में कुलसचिव ने बीते 19 जून को कार्यालयी आदेश जारी किया है।

पौड़ी जनपद मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर घुड़दौड़ी में स्थित जीबी पंत इंजीनियरिग कालेज में अव्यवस्थाओं का दौर हावी है। संस्थान में कार्यरत अधिकांश शिक्षक व कर्मचारी अक्सर संस्थान से नदारद रहते हैं। इस बात की पुष्टि संस्थान के कुलसचिव संदीप कुमार के एक आदेश से हुई है। कुलसचिव संदीप कुमार ने 19 जून को एक आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट लिखा है कि अधिकांश शिक्षक व कर्मचारी बिना अपने विभागाध्यक्ष से लिखित रूप में अनुमति प्राप्त किए संस्थान से चले जाते हैं। संदीप कुमार ने आदेश में यह भी लिखा है कि शिक्षक व कर्मचारी बिना किसी अवकाश के शुक्रवार सुबह 11 बजे संस्थान छोड़ देते हैं और सोमवार को दोपहर बाद या फिर मंगलवार को संस्थान में उपस्थित होते हैं। जबकि नियमानुसार कोई भी शिक्षक या कर्मचारी किसी कार्य के लिए एक माह में दो घंटे की शार्ट लीव दो बार ले सकते हैं। संस्थान के कुलसचिव संदीप कुमार का कहना है कि लॉक डाउन के दौरान से बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था बंद की गई है। तब से यह स्थिति पैदा हुई है। कुलसचिव ने कहा कि शासन से निर्देश मिले हैं कि शिक्षक व कर्मचारी संस्थान में ही बने रहें। बावजूद इसके अधिकांश लोग संस्थान छोड़ रहे हैं, जिससे संस्थान की ऑनलाइन पढ़ाई में भी व्यवधान हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *