पौड़ी में स्थापना दिवस में मंत्री सुबोध उनियाल ने गिनाई राज्य सरकार की उपलब्धियां

पौड़ी : जनपद में आज 21वां राज्य स्थापना दिवस को सूबे के काबीना मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय (स्थान रामलीला मैदान) पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि, उद्यान व रेशम विकास मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री सुबोध उनियाल ने शिरकत कर प्रदेश वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण कर जनपद के शहीद राज्य आंदोलनकारियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रदांजलि दी। परिसर में स्थापित विभागीय स्टाॅलों का निरीक्षण कर स्टाॅल में मौजूद उत्पादों/सामाग्री के बारे में जानकारी लेते हुए और बेहतर कार्य करने के सुझाव दिये। आयोजित कार्यक्रम में  प्रभारी मंत्री  उनियाल, विधाायक पौड़ी मुकेश कोली, विधायक यमकेश्वर ऋतु खण्डूड़ी भूषण, अध्यक्ष जिला पंचायत शांति देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, अध्यक्ष नगर पालिका पौड़ी यशपाल बेनाम, ब्लाॅक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा, खिर्सू भवानी गायत्री, पौड़ी दीपक कुकशाल, भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष सुषमा रावत, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष कर्नल नोटियाल, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी, अपर जिलाधिकारी डाॅ. एस.के. बरनवाल आदि गणमान्य व्यक्तियों ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा प्रकाशित ‘‘विकसित होता उत्तराखण्ड बातें कम, काम ज्यादा‘‘ तथा जिला सूचना कार्यालय पौड़ी द्वारा प्रकाशित ‘‘विकास पुस्तिका‘‘ का विधिवत विमोचन किया। वहीं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिनमें सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा सांस्कृतिक दल के माध्यम से कोविड-19 के दृष्टिगत जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर  मंत्री  उनियाल ने जिला पूर्ति विभाग के पीवीसी राशन कार्ड, स्वास्थ्य विभाग के आयुष्मान गोल्डन कार्ड, सहकारिता विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत 04 कृषकों को ब्याज फ्री कृषि ऋण, महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग द्वारा 08 कुपोषित बच्चों को पोषण किट, उद्यान विभाग द्वारा 13 प्रगतिशील उद्यानपतियों तथा कृषि विभाग द्वारा 04 उत्कृष्ठ कृषकों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए  मंत्री उनियाल ने सभी शहीद उत्तराखण्ड आन्दोलनकारियों को श्रद्धाजंलि देते हुए राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन बहुत महत्वूपर्ण दिन है, यह जब-जब आता है, तब-तब याद दिलाता है, उन वादों और संघर्षों की, जिस संघर्ष में एक उज्जवल उत्तराखण्ड के निर्माण का सपना/संकल्प था। कहा कि जहां केवल 15 प्रतिशत गांव रोड़ कनेक्टिविटी से जुडे थे, 20 प्रतिशत गांवों का विद्युतीकरण हुआ था, 30 प्रतिशत गांवों में पीने के पानी की सुविधा थी और लगभग 450 हाईस्कूल/ इण्टरमीडिया स्कूल इस राज्य में हुआ करते थे तथा लगभग 15-16 महाविद्यालय थे। आज उन बुनियादी सुविधाओं यथा विद्युत, पेयजल, सड़क, स्कूल आदि मुहैया कराने में हमने बहुत लम्बी यात्रा तय की है। कहा कि विकास की यह प्रक्रिया थम नहीं सकती, बल्कि और गति के साथ बढ़ाने की आवश्यकता है। कहा कि हमारा राज्य सांस्कृतिक, भाषायी, भौगोलिक विविधताओं का प्रदेश है। इस रंग-बिरंगी प्रदेश की रंग-बिरंगी संस्कृति की महक को देश-दुनिया में पहुंचाने के लिए काम किया है, लेकिन कोरोना की वजह से यह गति धीमी हुई है।

इस विषम परिस्थिति में हमारे शासन/प्रशासन ने बड़ी मुश्तैदी के साथ काम किया और कोरोना के असर को कम कर मृत्यु दर को रोका है। कहा कि महामारी को रोकने में जनता ने अपनी जागरूकता दिखाई है और अब आने वाले समय में और ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कहा कि इस विषम परिस्थिति में भी काम करने वाले कोरोना वरियर्स के वे सदैव ऋणी रहेंगे। कहा कि राज्य में केवल तीन जनपदों में आईसीयू थे और सरकार ने कोरोना के दृष्टिगत हर जनपद के संयुक्त चिकित्सालयों को आईसीयू से लैस करने का काम किया। साथ ही लगभग 30 हजार 500 सौ आईसीयू बैड, 400 डाॅक्टर की विशेष भर्ती की गई है। कहा कि प्रदेश में जहां राज्य गठन से उनकी सरकार बनने तक लगभग एक हजार 181 डाॅक्टर थे, वहां उनकी सरकार ने 25 सौ डाॅक्टर पहंुचाये है। कहा कि मा. प्रधानमंत्री के प्रभावशाली नेतृत्व में राज्य सरकार दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। कहा कि चाहें चारधाम प्रोजेक्ट हो, चारो धामों को रेलवे टैªक से जोड़ने की परियोजना हो या केदारनाथ धाम को भव्य रूप देने का काम हो सरकार निरन्तर विकास कार्यों में जुटी है। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियांे को गिनाते हुए कहा कि आज गरीबों को उत्तराखण्ड आयुष्मान योजना के तहत बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी रही है। कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित अटल आयुष्मान योजना के तहत जितने अस्पताल पंजीकृत वह अब राज्य आयुष्मान योजना के तहत भी सम्मिलित किये गये है अर्थात् उन सभी अस्पतालों में जाकर लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकंेगे। कहा कि अपने ढाई लाख प्रवासी भाई जो अपने मूल प्रदेश में लोटकर आये हैं, उनके लिए सरकार ने एक पोर्टल बनाकर उनकी जिज्ञासा जानकार काम किया। इसके अलावा नई तरह की योजनाएं लाकर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 150 तरह के कार्य किये जा सकते हैं, जिसमें करीब 65 करोड़ की धनराशि युवाओं को आंवटित की जा चुकी है।

वहीं 10 हजार नौजवानों को रोजगार देने हेतु मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना लाई गई है, जिसके माध्यम से 25 किलोवाॅट के 10 हजार प्लांट पर काम किया जायेगा और हर एक प्लांट से सरकार बिजली खरीदेगी। कहा कि कृषि के क्षेत्र में उनकी सरकार ने तीन वर्षो में 100 से ज्यादा रिसर्च किये हैं। मण्डी परिषद ने किसान से सीधे अनाज खरीदने का निर्णय लिया। कहा कि सरकार किसान के उत्पाद को सीधा कंज्यूमर तक पहुंचाने के लिए 13 सौ आउटलेट बनायेगी। कहा कि कृषि के क्षेत्र पिछले दो वर्ष में दो पुरस्कार भारत सरकार से उन्हें प्राप्त हुए हैं। कहा कि 670 न्याय पंचायत में फर्मर मशीन स्थापित करेंगे, जिससे किसानों को नवीन तकनीकी मशीन उपकरण उपलब्ध हो सके। कहा कि देश का पहला राज्य है, जिसने आर्गेनिक एग्रीकल्चर एक्ट लाकर जैविक उत्पादकता को बढ़ावा देने का काम किया है। किसानों को उच्च गुणवत्ता की पौध उपलब्ध कराई, ताकि किसानों की उत्पादकता बढ़ सके। इसके साथ ही एक ऐसी महत्वकांक्षी योजना लांच की गई है, जिसका नाम है ‘‘आई एम ए विलेज‘‘, जिसके तहत कृषि के साथ मौन पालन, बकरीपालन, डेरी आदि सम्मिलित है। इसके साथ ही राज्य के अन्तर्गत एक न्याय पंचायत से एक ग्राम को मधु ग्राम बनाये जाने के निर्णय लिया है। कहा कि उत्तराखण्ड देश का पहला राज्य है, जिसने स्वरोजगार हेतु जिला योजना में 40 प्रतिशत की धनराशि आवंटित की जा रही है, जिसके तहत 18 करोड़ की धनराशि कृषि, उद्यान, पशुपालन को जिला योजना से दी जा रही है।

जनपद पौड़ी में 500 पाॅलीहाउस के माध्यम से 5 हजार लोगों को रोजगार दिया गया है। कहा कि राज्य में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार युवाओं को मोटरसाइकिल के लिए 60 हजार का ऋण दिया जा रहा है। कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ‘हर घर नल, हर नल में जल‘ योजना के तहत राज्य सरकार 01 रूपये में पानी का कनेक्शन उपलब्ध करायेगी। इसके साथ ही राज्य के महाविद्यालयों को फ्री वाई-फाई से जोड़ रही है। कहा कि राज्य सरकार किसानों को 03 लाख तक का लोन तथा स्वयं सहायता समूह को 05 लाख तक का लोन बिना ब्याज उपलब्ध करा रही है।

वहीं विधायक पौड़ी  कोली ने स्थापना दिवस की बधाई देते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने अपने विधान सभा क्षेत्र में किये गये कई ऐतिहासिक कार्य एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि और अधिक कार्य सरकार करने जा रही है। जबकि विधायक यमकेश्वर श्रीमती भूषण खण्डूड़ी ने राज्य आंदोलनकारियों को याद करते हुए कहा कि उनकी कठिन संघर्षों से हमारा राज्य आस्तित्व में आया है। उन्होंने राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। जिलाध्यक्ष भाजपा  रावत एवं अध्यक्ष नगर पालिका  बेनाम आदि ने भी स्थापना दिवस की शुभकामानाएं देते हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। मंच संचालन का कार्य गणेश खुगशाल ‘गणी‘ द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी एस.एस. राणा, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, पीडी संजीव कुमार राय, एपीडी सुनील कुमार, सीओ सदर वंदना वर्मा, सीएओ डी.एस.राणा, मुख्य उद्यान अधिकारी डाॅ. नरेन्द्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम.खान, सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल, पीएम स्वजल दीपक रावत, जिला पूर्ति अधिकारी के.एस. कोहली, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका परिषद प्रदीप बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एस.के. रतूड़ी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, जनपद स्तरीय अधिकारी, एनसीसी कैडेट्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *