जम्मू कश्मीर (समाचार एजेंसी)। उत्तराखंड के लिए एक दुखभरी खबर है। देवभूमि के एक और लाल ने जम्मू कश्मीर में अपनी जान गंवा दी। इस लाल का नाम है नितेश कपिल। नितेश नैनीताल के रहने वाले थे और वे आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात थे। हाल ही में उनकी जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में पोस्टिंग हुई थी।
बताया गया है की नितेश कपिल जब वर्जिश कर रहे थे तो उनके सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। उनको तुरंत हॉस्पीटल ले जाया गया लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका।
नितेश अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनका एक बेटा और बेटी हैं। दोनों ही स्कूल में पढ़ते हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल का पार्थिव शरीर कुपवाड़ा से पहले श्रीनगर और फिर वहा से हवाई मार्ग से बरेली लाया जाएगा। बरेली से सड़क मार्ग से पार्थिव देह को नैनीताल पहुंचाया जाएगा।