नैनीताल: अगर आप नैनीताल घूमने आने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है. बीते 22 मार्च से बंद रोपवे को अब एक बार फिर से शुरू करने की कवायद शुरू कर दी गई है. अनलॉक के बाद रिपेयरिंग का काम शुरू कर दिया गया है. अब 15 दिन के भीतर रोपवे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे नैनीताल घूमने आने वाले पर्यटक रोपवे का लुत्फ उठा सकेंगे.
अब अनलॉक के बाद कुमाऊं मंडल विकास निगम ने नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए इस रोपवे को एक बार फिर से शुरू करने का फैसला किया है, ताकि निगम को कुछ राजस्व मिल सके.
बता दें, कुमाऊं मंडल विकास निगम हर साल पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए रोपवे की मरम्मत कराता है. इस बार भी मार्च महीने में रोपवे का रिपेयरिंग का काम शुरू किया गया था, जिसके लिए नोएडा की एक कंपनी को एक करोड़ रुपए का ठेका दिया गया था, लेकिन कोरोना के चलते रिपेयरिंग का काम बंद करना पड़ा. अब एक बार फिर से रिपेयरिंग के काम को शुरू कर दिया गया है. मरम्मत का काम होने के बाद रोपवे को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा.