रुड़की: रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने जान बूझकर लगातार गोकशी करने वाले तीन अपराधियों पर गैंगेस्टर की धाराओं में कार्रवाई की है. तीनों अपराधी कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव के रहने वाले हैं और तीनों पर गोकशी करने के कई मुकदमे पहले से ही दर्ज है. तीनों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं. पुलिस अब इनकी तलाश कर रही है.
बता दें कि, कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव को पहले से ही गोकशी के मामलों मेंकुख्यात माना जाता है. यहां पर आए दिन गोकशी के मामले सुनने को मिलते रहते हैं. गांव के कुछ लोग ऐसे हैं जो गोकशी के मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं. लेकिन जेल से छूटने के बाद वह फिर से जान बूझकर गोकशी शुरू कर देते हैं. ऐसे ही अपराधियों पर पुलिस अब सख्त हो गई है. जिसके चलते पुलिस ने ऐसे ही तीन अपराधियों पर गैंगेस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. फिलहाल, तीनों अपराधी अभी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि लालू उर्फ अहसान पुत्र अशरफ, जीशान पुत्र अशरफ, रहमान उर्फ अब्दुर्रहमान पुत्र असलम ये तीनों आरोपी गोकशी के मुकदमों में फरार चल रहे तीन अपराधियों पर गैंगस्टर की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गये हैं, जिनपर पूर्व में गोकशी के कई मुकदमे दर्ज हैं, तीनों अपराधियों की तलाश की जा रही है.