खटीमा: सितारगंज तहसील के कैलाश नदी में ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन की शिकायत के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की है. तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में प्रशासन की टीम द्वारा कैलाश नदी में छापेमारी कर अवैध खनन में लिप्त चार डंपर और एक जेसीबी मशीन को सीज किया है.
तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि ग्रामीण की अवैध खनन की सूचना पर टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने मौके से अवैध खनन में लिप्त चार डंपर और एक जेसीबी पर सीज की कार्रवाई की. सभी वाहनों को सितारगंज पुलिस की कस्टडी में सौंप दिया गया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर प्रशासन द्वारा आगे भी र्कारवाई जारी रहेगी.
गौरतलब है कि, बरसात का सीजन शुरू होते ही जहां पूरे जिले में खनन पर प्रतिबंध लग जाता है. वहीं सितारगंज के कैलाश नदी में खनन माफिया बेखौफ होकर नदी का सीना चीर रहे हैं. वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन हरकत में आया है. जिससे खनन-माफियाओं में खलबली मची हुई है.