देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अब नया भवन मिल गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को देहरादून के थानों रोड स्थित इस भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान आयोग के अध्यक्ष और तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का भवन एक साल में बनकर तैयार हो गया है. पिछले साल जुलाई में इस भवन का काम शुरू हुआ था. आज ये भवन बनकर तैयार है, जिसका मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकार्पण किया.
दरअसल, आयोग को भर्ती प्रक्रिया के लिहाज से नए भवन की दरकार थी, जिसे राज्य सरकार ने मंजूरी दी थी. आयोग के इस भवन का निर्माण पेयजल निगम ने किया है. इस भवन निर्माण की लागत करीब 5 करोड़ रुपये आई है.
भवन के लोकार्पण के मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग बहुत अच्छा काम कर रहा है. यदि बाकी आयोगों की तुलना की जाए तो आयोग ने अबतक 6000 पदों पर भर्ती भी करवा ली है. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भर्ती प्रक्रिया में और भी ज्यादा तेजी आएगी.