पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लगाया बैलेट टेंपरिंग का आरोप, सोशल मीडिया पर (Video) शेयर कर मचाई खलबली

Uttarakhand Election 2022- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर चौंकाने वाली बात कही है। हरीश रावत ने दावा किया है कि एक शख्स आर्मी सेंटर में कई बैलेट पेपर पर टिक और साइन करते हुए नजर आ रहा है। उनके मुताबिक यह बैलेट टेंपरिंग का मामला है और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। रावत के इस दावे के बाद कांग्रेस और बीजेपी के बीच सियासी घमासान भी शुरू हो गया है. बीजेपी के नेता इस दावे को कांग्रेस की बौखलाहट बता रहे हैं।

राज्य में मतदान खत्म होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधिमंडल निर्वाचन कार्यालय में एबसेंटी मतदाताओं और डाक मतपत्रों को लेकर अपनी शिकायत दर्ज करा चुका है। इसके बाद मंगलवार को पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। जिसमें किसी सैन्य कैंप में एक आदमी कई पोस्टल बैलेट पर हस्ताक्षर करते और एक पार्टी विशेष के प्रत्याशी के नाम के आगे टिक करता दिखाई दे रहा है।

वीडियो का संज्ञान लेने का किया आग्रह
हरीश रावत ने निर्वाचन आयोग से इस वीडियो का संज्ञान लेने का आग्रह भी किया है। इस संबंध में उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि एक छोटा सा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं। इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है।
यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है। उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमीशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा। हालांकि, यह वीडियो कहां का है और कब बनाया गया है, यह जांच का विषय है। इसकी जानकारी हरीश रावत ने भी नहीं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *