हल्द्वानी: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अपात्र व्यक्ति द्वारा फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर गरीबों के राशन पर डाका डालने वालों के खिलाफ अब खाद्य पूर्ति विभाग कार्रवाई करने जा रहा है. खाद्य विभाग हल्द्वानी ब्लॉक के करीब एक लाख से अधिक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड धारकों की फिर से राशन कार्ड का सर्वे करने जा रहा है. जिससे पात्र व्यक्ति को खाद्यान्न मिल सके.
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि इससे पूर्व भी 500 लोगों को चिन्हित कर उनकी राशन कार्ड निरस्त करने की कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि 2014-15 में बने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत उस समय आय प्रमाण पत्र की बाध्यता नहीं थी. लेकिन इस समय अब योजना के तहत आय प्रमाण पत्र की बाध्यता की गई है. जो भी अपात्र व्यक्ति होगा उसके खिलाफ कार्ड निरस्तीकरण और मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही निरस्त किए गए कार्ड को पात्र व्यक्ति को दिया जाएगा.