उत्तराखंड में होली के दिन छात्रों की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग के इस आदेश पर उठे सवाल…

देहरादून: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में होने वाली गृह परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 19 मार्च को होली के दिन कक्षा 6 से 8 के बच्चों का अंग्रेजी, संगीत, कक्षा 6 में गणित व कक्षा 11 में रसायन, राजनीति विज्ञान, व्यवसायिक अध्ययन, संगीत गायन, वादन की परीक्षा तय की है। जब कि 19 मार्च को होली का त्योहार भी मनाया जाना है। ऐसे में शिक्षा विभाग द्वारा जारी गृह परीक्षा कार्यक्रम को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विभागीय कार्यक्रम के अनुसार गृह परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू होकर 25 मार्च को खत्म होंगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए कहा कि जिला स्तर पर परीक्षा कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। पूरे प्रदेश में एक कार्यक्रम के तहत परीक्षाएं होंगी। उनका कहना है कि शासकीय कैलेंडर में 17 और 18 मार्च को होली का अवकाश दर्शाया गया है। जिस वजह से 19 मार्च को पेपर तय किया गया है। जांचने के बाद संशोधित परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से कक्षा छह, सात, आठ, नौ और 11 के मुख्य विषयों के प्रश्न पत्र तैयार कर सॉफ्ट कॉपी के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *